[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

“आपका शहर आपकी बात” मध्य विद्यालय ठेकही बलिरामपुर में हुआ कार्यक्रम, अफसरों ने सुनी समस्याएं

“आपका शहर आपकी बात” मध्य विद्यालय ठेकही बलिरामपुर में हुआ कार्यक्रम, अफसरों ने सुनी समस्याएं

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 6 में स्थित मध्य विद्यालय ठेकही बलिरामपुर के प्रांगण में मंगलवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) कार्यक्रम आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता सभापति राधेश्याम सिंह उपसभापति धनजी सिंह एवं वार्ड पार्षद तेज नारायण चौधरी ने की इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा की पानी की किल्ल्त कई महीने से बंद पड़ा है।

सहित समस्याओं को गंभीरता से उठाया वहीं, गांव के उत्तर स्थित नहर के पास छठ घाट का निर्माण, , शौचालय, आंगनवाड़ी भवन का निर्माण, पीसीसी सड़क, निर्माण की मांग सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. विदित है।

कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पर्षद के नवविस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया जा रहा है।

लोगों ने सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन के उद्येश्य से नगर पर्षद के नवविस्तारित सभी दस वार्डों में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर प्रशासन द्वारा अलग अलग तिथि जारी की गई है।

इसी के तहत नव विस्तारित वार्ड संख्या एक अंतर्गत वार्ड नंबर 6 गांव स्थित मध्य विद्यालय ठेकही बलिरामपुर में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) कार्यक्रम में लोग ने कहा की नलजल लगा है।

पानी कब मिलेगा कई महीने से पानी के लिए परेशान है. खासकर गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की मांग की निर्माण कराए जाने की मांग की.

खासकर गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की मांग की. लोगों के द्वारा पानी की कार्यक्रम में मौजूद लोगों की समस्या सुनते अधिकारी.

समस्या के मद्देनजर जलमिनार का निर्माण, पर्यावरण के लिए पौधरोपण कराए जाने, सीटी प्लानर सह नोडल पदाधिकारी विनय चन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि नगर पर्षद के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 अंतर्गत मध्य विद्याल ठेकही बलिरामपुर में आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के करीब तीस लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं कों रखा है।

जिन्हे रजिस्टर पर नोट कर लिया गया है. मोहल्ला सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नगर आवास विभाग और जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।

मौके पर सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान लिपि संजय कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, धनजी राम सहित वार्ड के लोग मौजूद थे।

का निर्माण और मुक्ति धाम बनवाने का मुद्दा उठाया गया. रामचंद्र सिंह ने कहा की मेरा शौचालय बना लेकिन सहाब मेरा पैसा अभी तक खात में नहीं आया कब मिलेगा. किस्मत कुमार नेकहा की मेरे मोहल्ले में हर पोल पर

Check Also
Close