
सुहानी जीविका महिला संवाद का सफल आयोजन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्त्वधान मे दूसरी पाली मे सेमरी पंचायत के कवई सेमरी ग्राम के रौशनी जीविका महिला ग्राम संगठन मे जीविका और गैर जीविका दीदी के उपस्तिथि मे महिला संवाद का आयोजन किया गया।

इस संवाद का उद्देश्य महिलायो को आर्थिक, समाजिक , शैक्षनिक रुप से सशक्त बनाने की दिशा मे किए जा रहे प्रयासों को साझा करना और भविष्य की योजना पर विचार विमर्श करना था।
समुदायिक समन्यवक यमुना धर मिश्र अपने सम्बोधन में बताए की बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला कल्याणकारी योजना दवारा महिलाओ के अर्थिक, शैक्षणिक विकास के कारण ग्रामीण परिवेश की महिलाये समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही है l

संवाद के दौरान जीविका समुह की महिलाओ को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बिहार सरकार दवारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी परियोजना जीविका से उनकी जिंदगी में साकारात्मक बदलाव आये।
जीविका का यह प्रयास महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा मे एक महात्वपूर्ण कदम हैl मौके पर
समन्यवक रविंद्र कुमार , विनय कुमार(बुक कीपर), जीविका मित्र चम्पा देवी के अलावा पंचायत दल के सभी सदस्य उपस्थित थेl




















