
हैदर सिद्दकी बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष, लोगो ने दी बधाई
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ प्रखंड मुख्यालय के बिठवा मोड स्थित प्रखंड राजद कार्यालय में राजद कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से शेख हैदर सिद्दीकी को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। जिला से आए पार्टी के निर्वाचन अधिकारी के उपस्थिति में कोर कमेटी की बैठक हुई।
जिसमें कई सदस्य एवं पंचायत के अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राजद नेता कमलेश सिंह जबकि कार्यक्रम का संचालन वरीय नेता परशुराम सिंह ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र कुमार वैष्णव ने बारी बारी से बात की उसके बाद सर्वसम्मति से दावथ प्रखंड राजद के अध्यक्ष के रूप में युवा राजद नेता शेख हैदर सिद्दीकी को निर्विरोध चुना गया।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उपस्थित सदस्यों एवं कार्यकारिणी के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत एवं बधाई दिया।
इस मौके पर राजद नेताओं में प्रखंड उप प्रमुख शेख साजिद, विजय सिंह कुशवाहा, चांद खान, रामचंद्र सिंह, बदर खान, लालाजी यादव,सहित कई कार्यकर्ता थे।




















