
दावथ प्रखंड के सभी बीएलओ का हुआ ऑनलाइन मूल्यांकन
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): प्रखंड में कार्यरत सभी बीएलओ का सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभागार में ऑनलाइन मूल्यांकन कराया गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार अश्वनी के अनुसार प्रखंड में कार्यरत सभी 90 बी एलओ जिन्हें कुछ दिन पूर्व दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था उनका मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्गत आदेश के आलोक में ऑनलाइन मूल्यांकन कराया गया।
सभी कार्यरत बी एलओ दोपहर दो बजे से पहले से ही सभा कक्ष में पहुंच चुके थे। सभी बीएलओ को ऑनलाइन मूल्यांकन का लिंक दिया गया। तथा दो बजे बजे से तीन बजे तक ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी सभी को दिया गया।
तीन से ऑनलाइन मूल्यांकन प्रारंभ हुआ जो तीन बजकर तीस मिनट तक चला सभी के मोबाइल पर लिंक के माध्यम से तीस प्रश्न प्रेषित किया गया प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर के लिए एक मिनट का समय निर्धारित था।
एक मिनट के अंदर जो लोग जवाब नहीं दिए दोबारा वह प्रश्न दिखाई नहीं दिया सभी ने सब समय उत्तर देकर सबमिट कर दिया।