
23 जून को भाकपा – माले का अरवल में होगी बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा का विशाल जन सभा
बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा के जन सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे भाकपा – माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
बदलो बिहार यात्रा का विशाल जन सभा को सफलता के लिए कुर्था में किया गया पार्टी सदस्यों का कैडर कन्वेंशन
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
आगामी 23 जून को अरवल में होने वाली बदलो सरकार – बदलो बिहार जन सभा के सफलता को लेकर कुर्था माले कार्यालय में पार्टी सदस्यों का कैडर कन्वेंशन किया गया।जो पार्टी सदस्यों के साथ – साथ लोकल कमिटी के सदस्य एवं ब्रांच सचिव भी उपस्थित हुए।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए,भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध, लूट,मार, हत्या,बलात्कार, भ्रष्टाचार और दलितों पर सामंती हमले के खिलाफ भाकपा माले ने 18 जून से लेकर 26 जून तक बदलो सरकार – बदलो बिहार यात्रा निकालेगी।
जो इंद्रपुरी से शुरू होकर पूरे मगध और शाहाबाद होते हुए 26 जून को राजधानी पटना पहुंचेगी।इसी यात्रा के दौरान 23 जून को अरवल में विशाल जन सभा होगी। जिसमें सभा का मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉ.दीपांकर भट्टाचार्य।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि सभा को सफल बनाने की तैयारी को लेकर गांवों गांव – गांव में बैठक शुरू कर एक हजार से भी ऊपर जन भागेदारी में शामिल होने का निर्णय सभी साथी को लें कर गांव में जनता के पास जाना हैं।सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बैठक कर घर – घर जन संपर्क कर सभा को सफल बनाएंगे।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कुर्था भाग2 के जिला परिषद कॉ. महेश यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा- जदयू का सरकार जन विरोधी है, बिहार में भाजपा- जेडीयू की 20 सालों के शासन में आप लोगों ने देखा कि बिहार में विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है।
बिहार में अभी तक कोई बड़ा उद्योग नहीं लगा, तथा जो उद्योग था भी डालमियानगर,चीनी और जुट का उद्योग, ओ बंद पड़ा है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है, न तो नौकरियां है और ना ही कोई रोजगार, बिहार की जनता पलायन होनें पर मजबूर है। किसानों के हालात भी बद से बदतर हो गई है।
नीतीश का न्याय के साथ विकास ढकोसला है, छोटी- मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार, दलितों पर सामंती हमला और अत्याचार बढ़ा है। इसलिए डबल इंजन की सरकार को उखाड़ने को लेकर ये कैडर कन्वेंशन बुलाई गई है, हमें पूरा यकीन हैं, कि जो 23 जून को अरवल में होने वाली विशाल जन सभा को सफल बनाएंगे।
कन्वेंशन में प्रभात रजक, सतेंद्र दास, मजहर आलम, बालसुंदर मिस्त्री, बृजबिहारी यादव, बबुआ नंद यादव, संतोष यादव, रणधीर पासवान, विगन बिंद आदि सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था




















