
पत्रकारिता जगत की तारा सदा के लिए ओझल हो गया: गिरीन्द्र मोहन मिश्र
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा
पटना (बिहार) कभी सबका ख़बर रखने वाले,सबको ख़बर देने वाले आज खुद ही गोलोक गमन का ख़बर बन गए.बिहार झारखंड में प्रिंट मीडिया के जाने माने हस्ती वर्तमान में आउट लुक पत्रिका (झारखंड) के प्रमुख नवीन कुमार मिश्र (55) का असामायिक गोलोक गमन दिनांक 19.06.2025 हो गया है. एक माह पूर्व उनका किसी के बाईक से ठोकर लगने के बाद ब्रेन हैमरेज हो गया था.इलाज़ोपरांत ठीक हो गए थे.दो दिन पूर्व पुनः तबीयत बिगड़ गई थी।
ब्रेन का ऑपरेशन हुआ राँची में लेकिन ठीक नहीं हो सके और इस संसार को सदा के लिए अलविदा कह दिए.यह ख़बर हम पत्रकारों के लिए,संपूर्ण पाठक जगत के लिए,अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लिए काफी पीड़ा देने वाली है.
सम्प्रति, श्री नवीन कुमार मिश्र प्रख्यात पत्रकार सह संपादक पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पंडित राम जी मिश्र मनोहर के तृतीय संतान थे. इनके सबसे बड़े भाई सुविख्यात पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र जी हैं. मांझिल भाई सरकारी सेवा निवृत पंकज कुमार मिश्र हैं।
नवीन कुमार मिश्र की पत्नी का स्वर्गारोहण तकरीबन दस वर्ष पूर्व ही हो गया था. वगैर संतान की ज़िंदगी जीने वाले नवीन कुमार मिश्र का अंतिम संस्कार आज राँची के मोक्षधाम में उनके हजारों शुभचिंतक,पत्रकार, राजनीतिज्ञों की नम नयनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.मुखाग्नि उनके मांझिल भाई पंकज कुमार मिश्र ने दिया.
पत्रकार नवीन कुमार मिश्र के अजल होने पर डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय, पूसा के वाईस चांसलर डॉ.पी.एस.पांडेय,हाजीपुर कोर्ट के अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्र,पूर्व संपादक उदय मिश्र, हिंदुस्तान के पत्रकार देवेन्द्र मिश्र, निर्माण भारती अख़बार के संपादक जी. एन. भट्ट, आरा के पत्रकार अमरेन्द्र कुमार मिश्र, पत्रकार चारोधाम मिश्र, गया के पत्रकार जितेन्द्र मिश्र, दरभंगा दैनिक भास्कर के संवाददाता राकेश कुमार नीरज, दरभंगा दैनिक जागरण संवाददाता अरुण कुमार पाठक, राँची के प्रेस फोटोग्राफर महादेव सेन, राँची हिंदुस्तान टाईम्स के पूर्व प्रेस फोटोग्राफर दिवाकर प्रसाद, राँची के पत्रकार कृष्ण बिहारी मिश्र,प्रभात खबर राँची के स्थानीय संपादक संजय मिश्र, हजारीबाग हिन्दुस्तान अख़बार के कार्यालय प्रभारी प्रसन्न मिश्र, दिव्य रश्मि पत्रिका के संपादक डॉक्टर राकेश दत्त मिश्र,मदन मोहन पांडेय,सेवा निवृत पुलिस उपाधीक्षक, शिशिर कुमार पांडेय, बाल संरक्षण अधिकारी बिहारशरीफ़, डॉक्टर नीलमणि, मनरेगा अधिकारी,
बिहारशरीफ़, सेवानिवृत न्यायाधीश विजय प्रकाश मिश्र, लखनऊ, सेवा निवृत न्यायाधीश अशोक मिश्र, राँची, राजेन्द्र कुमार शर्मा, भिलाई (छत्तीसगढ़), पूर्णियाँ से रौशन चन्द्र मिश्र, राजू मिश्र, राजेश चन्द्र मिश्र, ब्रजेश मिश्र, मिथिलेश मिश्र, प्रभात खबर के पत्रकार अखिलेश चंद्रा, द टाईम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार लव कुमार मिश्र, मग धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश कुमार पाठक ने गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से प्रार्थना किया है कि उन्हें अपने चरण में शरण दें।
साथ ही संपूर्ण परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. सम्पूर्ण शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज की ओर से पत्रकार नवीन कुमार मिश्र को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है।
नवीन कुमार मिश्र के गोलोक गमन पर पत्रकार गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता जगत का एक तारा आज सदा के लिए ओझल हो गया. अब वो समाचार की चमक और खनक कभी भी नहीं दिखलाई सुनाई देगी।




















