
आज अरवल में होने वाली भाकपा – माले की विशाल आमसभा की तैयारी कुर्था में हुई पूरी
आम सभा के सफलता को लेकर कुर्था, मानिकपुर,लारी, डरहेटा, निघावां,आजाद नगर,राजेपुर आदि गांवों में माइकिंग प्रचार प्रसार किया गया
अरवल जिला ब्यूरो बीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल में कल होने वाली विशाल आम सभा को सफलता को लेकर जन – जन की है एक पुकार,बदलो सरकार – बदलो बिहार नारे के साथ आज कुर्था में माइकिंग प्रचार किया गया,तथा कुर्था,मानिकपुर में विद्रोही चौक पर सभा भी किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव कॉ.अवधेश यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार गरीब एवं किसान विरोधी है,नीतीश – मोदी दोनों चुनाव जितने को लेकर आम आवाम जनता वादा तो करते हैं,लेकिन सत्ता आने के बाद सारे वादा उनलोगों का पहल हो जाता है,जैसे गरीबों को पक्का मकान,नौजवानों का रोजगार,किसानों आया दुगनी आदि समस्या को पूरी करने वादा अभी भी वाकी है।
वादा पूरी करने के बजाय नीतीश – मोदी राज में गरीबों पर शोषण व दमन ज्यादा बढ़ गया है ,दारू के नाम पर गरीब दलित को जेल में डाला जा रहा है, कुर्था प्रखण्ड के ताजा उदाहरण ये है कि डरहेटा ताड़ी पर उपकारी विभाग का एक टीम छापा मारने पहुंची,उपकारी विभाग के पहुंचते हीं गांव में अफरा तफरी मच गया,कुछ पुलिस के वर्दी में थे,तो कुछ सादा ड्रेश में,पुलिस लोगो को बिना पूछे मारने – पीटने लगा।
जिससे अरुण मांझी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया,जो ओ व्यक्ति न तो दारू पिए हुए था,और न उसके घर में दारू बनता है, दारू के नाम पर अपकारी विभाग के पुलिस लुट – पाट मचाता है,और बड़े – बड़े दारू माफिया को नहीं पकड़ता है, अपकारी विभाग और पुलिस के खिलाफ कल डरहेटा से सैकड़ों की संख्या में अरवल जाएंगे।
वहां सरकार के पुलिस के द्वारा गरीबों को दारू के नाम पर दमन के खिलाफ भी आवाजें मुलंद किया जाएगा और आने वाला दिन में कुर्था में अपकारी विभाग के पुलिस के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा,बिहार में बढ़ते अपराध, लुट, हत्या, बलात्कार गरीबों का शोषण ,दमन के हीं खिलाफ भाकपा – माले के राष्ट्रीय महा सचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य अरवल में सभा को संबोधित करेंगे।
आगे सभा को संबोधित करते हुए,लोगो से अपील किए कि बिहार में डबल इंजन की सरकार को बदलने को लेकर अरवल चलें।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था




















