[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
बिहारराज्यरोहतास

25 जून को बीजेपी ने मनाया संविधान हत्या दिवस

25 जून को बीजेपी ने मनाया संविधान हत्या दिवस

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

‌बिक्रमगंज(रोहतास)। आपातकाल की ज्यादतियों को झेलनेवाले भारतीयों को श्रद्धांजलि देने तथा नागरिकों को उनके अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा में संविधान के महत्व पर जागरूक करने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया।

इसी क्रम में रोहतास जिले में भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम के पूर्व राज्य सभा सांसद तथा वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सय्यद जाफर इस्लाम का सड़क मार्ग से सासाराम जाने के क्रम में बिक्रमगंज में भव्य स्वागत किया गया।

युवा भाजपा नेता अखिलेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भोजपुर रोहतास बॉर्डर स्थित ग्राम मोहिनी में उनका स्वागत किया।विदित हो कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की अवधि को देश में आपातकाल के रूप में जाना जाता है।

जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में महत्वपूर्ण कार्यकारी और विधायी परिवर्तन लागू करने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान का उपयोग किया था।

सरकार के इस निर्णय से देश भर में सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त हो गया।गतिरोध बढ़ता देखकर सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए कठोरता बरती।लोगों को जेलों में ठूंसा गया।

आपातकाल की उसी स्थिति का स्मरण कराने और लोकतंत्र में संविधान के महत्व को दर्शाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ता साथियों को संबोधित करते हुए अखिलेश कुमार ने कहा कि आपातकाल सीख देता है कि शासक यदि निरंकुश हो जाए तो जनता उसे उसकी औकात याद दिला देती है।

इमरजेंसी के बाद तत्कालीन सरकार को पराजय का सामना करना पड़ा।यह होती है लोकतंत्र की ताकत।आज का दिन आपातकाल के दंश को झेलनेवाले भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देने का दिन है।

साथ ही संविधान में अपनी सच्ची निष्ठा रखते हुए अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूती देने के संकल्प का भी दिन है।सय्यद जाफर इस्लाम साहब का आगमन हमारी ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल,पूर्व विधायक काराकाट राजेश्वर राज,बिक्रमगंज मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह,जिला पार्षद प्रभाष चंद्र सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष मोहिनी पंचायत ओमप्रकाश सिंह,गंज भडसरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह,गुनसेज पंचायत पैक्स अध्यक्ष टीपू सिंह के अलावा गुड्डू सिंह,ढुनमून सिंह,विनय कुमार,सुजीत सिंह,शैलेश मिश्र,सोनू सिंह,अशोक सिंह,कमलेश सिंह इत्यादि ने सय्यद जाफर इस्लाम का स्वागत किया।

Check Also
Close