[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

सड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकात
बिहारराज्यरोहतास

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने के बाद दिनारा आगमन पर अखिलेश कुमार का भव्य स्वागत, बाइक रैली और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने के बाद दिनारा आगमन पर अखिलेश कुमार का भव्य स्वागत, बाइक रैली और रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ( रोहतास): भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं दिनारा विधानसभा के लोकप्रिय नेता श्री अखिलेश कुमार के प्रथम दिनारा आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बाइक रैली और रोड शो का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से कार्यकर्ता और शुभचिंतक उमड़ पड़े।

हज़ारों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता उनके साथ भलूनी धाम पहुंचे, जहां श्री अखिलेश कुमार ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इस अवसर पर उन्होंने महादलित समुदाय की वृद्ध एवं विधवा माताओं का पांव पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए। यह दृश्य जनसेवा, करुणा और सामाजिक समरसता का सजीव उदाहरण बना।

अपने संबोधन में श्री अखिलेश कुमार ने भावुक होकर कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि दिनारा की जनता और हर भाजपा कार्यकर्ता के विश्वास और प्रेम की जीत है। आप सबका स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। मैं संकल्प लेता हूं कि दिनारा के विकास के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में कई प्रमुख कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े रहे, जिनमें हरेराम ठाकुर, गुड्डू सिंह, विनय सिंह, शशि सिंह, हृदय सम्राट रिशु सिंह, दीपक चौरसिया, बिट्टू तिवारी, मुकेश मिश्रा, पिंटू मिश्रा, सलामू मिया, अरविंद यादव, संजय पासवान, केदार राम, विजय चौरसिया, धर्मेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल संगठन की ताकत और एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि दिनारा के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरक संदेश भी छोड़ गया।

Check Also
Close