
कैमूर रामगढ़: बंदीपुर वार्ड तीन में बोरिंग का हुआ शुभारंभ…
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमूर: रविवार की सुबह रामगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बंदीपुर नई बस्ती में पार्षद संगीता गुप्ता के नेतृत्व में नल जल बोरिंग का शुभारंभ किया गया. जिसमें नई बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच खुशी का माहौल हो गया।
लोगों के द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. कई दिनों से अथक प्रयास के बाद बोरिंग का काम चालू किया गया।

इस संबंध में रामगढ़ नगर पंचायत के बंदीपुर वार्ड पार्षद संगीता गुप्ता ने बताया कि चौबीस लाख रुपए की लागत से नल जल बोरिंग का शुभारंभ किया गया है जल्द ही वार्ड नंबर तीन रहने वाले लोगों को पानी सुविधा मिलेगा. उन्होंने यह भी बताई कि वार्ड नंबर तीन के सभी लोगों के आशीर्वाद से जनता ने चुना है।
उनके वादे पर खरा उतरने का काम करूंगी. समाजसेवी सोनू गुप्ता, रामाशंकर पसवान, नजीर अंसारी, अंसारी ,जयप्रकाश कुशवाहा ,गोपाल सिंह, पूर्णमासी शाह, छोटू सिंह, राकेश सिंह, विकास गुप्ता ,एवं वार्ड के सभी लोग मौजूद रहे.




















