
जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल में मनाया गया वर्ल्ड यूथ स्किल डे: रोशन कुमार निर्देशक जेएसएस अरवल
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान में वर्ल्ड यूथ स्किल डे मनाया गया।
संस्थान के निदेशक रोशन कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज के दिन पूरे विश्व में कौशल विकास दिवस मनाया जा रहा है।
आज के युवा इस देश के भविष्य हैं, हर युवाओं को चाहे कि हम अपना स्किल का विकास करके अपना हुनर को विकसित कर देश की सेवा में लगे,
किसी भी क्षेत्र में हम एक्सपर्ट बने, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र एवं छात्राएं पूर्व स्टूडेंट इस कार्यक्रम में शामिल हुए, निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि कौशल के माध्यम से ही हम अपने जीवन को अच्छाऔर बेहतर बना सकते हैं।
पूर्ववर्ती छात्राओं ने भी अपना बिजनेस के बारे में विशेष रूप से बताया कि हम अपना बिजनेस को कैसे अपना व्यापार को बेहतर बनाए हैं, हम अपने पैरों पर खड़े होकर कैसे अपने जीवन को बेहतर और अच्छा बना सकते हैं, अपने बाल बच्चे परिवार को परवरिश कर सकते है।
इस कार्यक्रम में सभी अनुदेशक एवं अनुदेशिकाएं शामिल हुए एवं समस्त स्टाफ गन कर्मचारी गण शामिल हुए, लेखपाल सिंटू कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार, आलोक कुमार उपेंद्र कुमार तरन्नुम नाज, अभी सभी सेंटर इंचार्ज इस कार्यक्रम में शामिल है।




















