
बिहार शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. एस सिद्धार्थ ने VRS लिया, अब राजनीति में एंट्री की चर्चा
बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पद से वॉलंट्री रिटायरमेंट (VRS) ले लिया है।
29 वर्षों के प्रशासनिक अनुभव के बाद अब उनके नवादा जिले से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रहते हुए उन्होंने कई नीतिगत फैसलों में अहम भूमिका निभाई थी।
वे शहरी विकास, उद्योग और प्रशासनिक सुधार जैसे विभागों में भी बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।
वे 30 नवम्बर 2025 को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा से विदाई ले ली है।
अब सवाल ये है —क्या डॉ. एस सिद्धार्थ राजनीति में नया चेहरा बनेंगे?
क्या नवादा से चुनावी राजनीति में उतरेंगे?।




















