
सड़क जाम होने से पूर्व ही सड़क मरमती कार्य को किया गया शुरू
ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया धन्यवाद
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) डेहरी – बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 120 वाया बिक्रमगंज होते हुए दावथ बाजार से होकर गुजरने वाली सड़क की मरम्मती के लिए जून माह से ही किये जा रहे टाल मटोल से आजीज वहां के ग्रामीणों ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया और विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की तथा आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली।
मालूम हो कि 23 जुलाई दिन बुधवार को सड़क मरम्मती कार्य शुरू नहीं होने के एवज में यातायात व्यवस्था ठप करने का अल्टीमेटम प्रशासन को ग्रामीणों ने दे डाला था।
आनन फानन में सोमवार को ही समाचार पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन ने प्रसारित करवाया कि बुधवार से कार्य जारी हो जाएगा और जल्दबाजी में बिक्रमगंज चौक पर निर्माण कार्य एवं रूट चार्ट संबंधी बोर्ड लगाया गया। बुधवार से दावथ बाजार से होकर गुजरने वाले इस एन एच पथ संख्या 120 पर जेसीबी के साथ पूरे ठेकेदार की कंपनी दौड़ने लगी।
इस प्रकार रोड जाम करने से पहले ही प्रशासन ने सुझ बुझ से काम लिया और सड़क मरम्मती का काम शुरू कर दिया। दावथ गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया और काम को सुचारू रूप और सही तरीके से होने की आशा की।




















