[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

गहन पुनरीक्षण मतदाता को लेकर राजनीतिक दल पंचायत समिति सदस्य के साथ की गई बैठक

गहन पुनरीक्षण मतदाता को लेकर राजनीतिक दल पंचायत समिति सदस्य के साथ की गई बैठक

8995 मतदाताओं ने प्रपत्र जमा नहीं किए है

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर के नोखा प्रखड मुख्यालय के सभागार में राजनीतिक दल, मुखिया, सरपंच पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।

उपस्थित लोगों से सहयोग करने और छुटे हुए लोग जो कि अपना अब तक प्रपत्र जमा नहीं किए है जमा करने के लिए अपील की गई। इसमें समीक्षा बैठक में 8995 मतदाताओं ने अपना प्रपत्र जमा नहीं करने की बात आई। इसमें डबलिंग, शिफ्टिंग भी है।

इस मौके पर वीडियो सुश्री शेफाली, सीओ मधुसूदन चैरसिया के अलावा प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार 20 सूत्री अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी, बीसीओ सरोज कुमार पंकज, कुमार पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, उप प्रमुख पुष्पा कुमारी की उपस्थिति में यह बैठक आयोजित किया गया।


इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों को वीडियो और सीओ ने अभियान में सहयोग करने के लिए कहा बीएलओ से मिलकर के मतदाता सूची में लोगों ऐसे लोगों के नाम का जमा जो प्रपत्र नहीं किया गया उन्हें जमा करने के लिए अनुरोध किया गया।

निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देश को बताया गया। सीओ मधुसूदन चैरसिया ने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं की सभी का नाम आ जाए। जब हम लोग ये डाटा पब्लिश हो जाएगा इलेक्शन कमिशन की तरफ से ड्राफ्ट के साथ अभी जो पब्लिकेशन होगा उनको प्राप्त होगा।

प्रारूप प्रकाशन के बाद फिर हमको एक महीने में दवा आपत्ति लेंगे और उसके बाद जब फाइनल पब्लिकेशन को 30 सितंबर को किया जाएगा। फिर हम लोगों से जो दावा आपत्ति आएगा उसकी जांच भी करेंगे और बीएलओ के बाद उसको हम लोग सेकंड लेवल थर्ड लेवल तक भी जांच कराया जायेगा।

डबल लेयर और अभी चेकिंग करने वाले हैं की ऐसा तो नहीं है ना किसी को नाम को काटा गया है। और आप लोगों से डाटा शेयर कर दिया जायेगा। जब सभी लोग सहमत हो जाएंगे उसके बाद ही फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन विभाग के नियमों की जानकारी दी गई।

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी अनिल सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नवीन दुबे, माले के जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के अख्तर जमाल, बिंदे लाल कुशवाहा के अलावा मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दयानंद सिंह चितरंजन तिवारी, राकेश कुमार, सरस्वती देवी, पप्पू पासवान, सुनीता गुप्ता, रंजीत पासवान, पंचायत समिति सदस्य उप प्रमुख पुष्पा देवी, बच्चन गुप्ता, कैलाश पासवान, अजय पाल, गुड्डू कुमार, रामाशंकर राय, दीनानाथ प्रसाद, सरपंच दशरथ कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, भगवान पाल, श्री राम तातों सहित कई लोगों उपस्थित रहे।

Check Also
Close