
जन सेवा जनार्दन सेवा:- धर्मेंद्र चौधरी
सैकड़ों महिलाओं को वस्त्र दिया
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास) पवित्र सावन माह के तीसरी सोमवारी के पवन अवसर पर राम जानकी सरोवर के प्रांगण मे राजद नेता चौधरी सह नगर पंचायत कोआथ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी के द्वारा महिलाओं को पीले साड़ी एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। चार विधानसभा के राजद पर्यवेक्षक मोहम्मद सुफियान अख्तर एवं मुखिया चंद्रमा सिंह यादव के मौजूद रहे।

राजद के दिनारा, सासाराम नोखा एवं डेहरी के पर्यवेक्षक सुफियान अख्तर ने जहां बिजली बिल और पेंशन राशि को वर्तमान सरकार के द्वारा दिए जाने को राजद का देन बतलाया तो वही चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बतलाया कि यह पहला अवसर नहीं है जब मैंने लोगों को सम्मानित किया है।
जन सेवा ही जनार्दन सेवा हैं। कोरोना काल एवं हर पर्व त्यौहार पर दिनारा विधानसभा के गरीब मां बहनों और हर वर्ग को लोगो मैं सम्मानित किया और मदद भी किया हूँ ।

वहीं पूर्व मुखिया चंद्रमा सिंह यादव ने नजदीक के प्रत्याशी होने की कामना की और कहां की राजद से यदि धर्मेंद्र चौधरी को मौका मिलता है तो हम लोगों के लिए सौभाग्य का विषय होगा। क्योंकि हर लोग चाहते हैं कि नजदीक का कोई विधायक हो।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या साड़ी पाकर महिलाओं ने धर्मेंद्र चौधरी को दुआ दी।इस अवसर पर दीपू कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष हैदर सिद्दीकी,उप प्रमुख शेख साजिद , बीडीसी राजेश यादव सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद समर्थक उपस्थित रहे ।




















