देशनागालैण्डबिहारराज्यरोहतास
समतामूलक संग्राम दल को नौहाटा प्रखंड अध्यक्ष बने शिवराज बैठा

समतामूलक संग्राम दल को नौहाटा प्रखंड अध्यक्ष बने शिवराज बैठा
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नौहाटा (रोहतास) समतामूलक संग्राम दल के नौहाटा प्रखंड अध्यक्ष बने शिवराज बैठा जिलाध्यक्ष परमहंस कुमार के द्वारा नौहाटा प्रखंड के शिवराम बैठा को नौहाटा प्रखंड के अध्यक्ष बनाय गया समतामलक संग्राम दल के करवा को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेंगे और अपने पद को गरिमा में रखकर सुचारू रूप से चलने का काम करेंगे।

बधाई देने वाले में इंजिनियर राहुल कुमार प्रदेश सचिव एवं रोहतास जिला एवं कैमूर जिला प्रभारी प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी, गोरख कुमार,जय प्रकाश चंद्रवंशी, गोपाल जी, सत्यनारायण चंद्रवंशी, मोहित कुमार, धीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।




















