[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

राजगीर महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी सात निश्चय-3 योजना, बनी राजगीर महोत्सव का मुख्य आकर्षणद डिवाइन पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजनबिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा की दी जन्म दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं‘‘अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल शूटिंग प्रतियोगिता‘‘ के समापन समारोह में GM छत्रसाल सिंह ने विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानितशिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरण
बिहारराज्यरोहतास

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

शाहाबाद डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने किया उद्घाटन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास) बिक्रमगंज स्थित द डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश उपस्थित रहे।

समारोह का उद्घाटन डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने डीके कार्मेल ग्रुप के चेयरमैन एवं निदेशक श्री मधेश्वर सिंह, विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश कुमार तथा बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।

समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई, जिसके माध्यम से सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति, उपलब्धियों तथा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंक का विशेष रूप से उल्लेख किया।

इसके बाद छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में अंतरराष्ट्रीय रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश के हाथों सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में आर्मी डांस, “हां हम बिहारी हैं जी” थीम डांस, क्लासिकल डांस, कव्वाली, बिहार फोक डांस, रास लीला, शिव तांडव, एजुकेशन थीम डांस सहित अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल रहीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।

समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मधेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में सफल एवं भव्य वार्षिकोत्सव आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

Check Also
Close