भारत नेपाल के बलुआ बंजरहा बॉर्डर पर चला स्वच्छता अभियान
मोतीहारी: इस वक्त की बड़ी खबर स्वच्छता को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर के सपीप बलुआ बंजराह चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान से नागरिकों के बीच स्वछता के लेकर भारत और नेपाल मे अच्छी पहल साबित हो सकती हैं।
इस मौके पर भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
जिसमे नेपाल से नेपाली एसपी विक्रम होमाजाई, औरैया मेयर कोशिलाया देवी, बंजारहा मुखिया बिगु व्यास सहित
भारत से एसएसबी के जवान के साथ बलुआ गुवाबारी मुखिया फारुख आलम, पंचायत स्वच्छता प्रवेक्षक दीपक कुमार, कुंडवा चैनपुर थाना से एसआई रवि कांत और गोजन चन दास सहित उनके टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।