Thursday 24/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता हैपुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनिक 2024 का खिताब दिव्या सिंह ने जीताअज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत….चंदौली चकिया का लाल सबको दीवाना बना देने वाले सुरों की मलिक नितेश सिंह यादव का आ रहा है सुपर डुपर फिल्म हिट सॉन्ग29 को मनाया जायेगा धनतेरस का त्योहार
Crime Newsजमुईबिहारराज्य

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार को अज्ञात लोगों ने गाड़ी से खींचकर मारा, उपेन्द्र हुए गम्भीर रूप से जख्मी

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

बीपीआरओ के साथ हुई मारपीट, जांच करने पहुंचे एसडीपीओ SDPO झाझा राजेश कुमार

सोनो प्रखंड के बीपीआरओ पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को जमुई जाने के क्रम में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात लोगों ने वाहन से खींचकर उनके साथ बेरहमी से किया मारपीट, बीपीआरओ हुए गंभीर रूप से जख्मी।

इसकी जानकारी मिलते ही सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ एवम टीम घटाना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार व सोनो थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह, खैरा थाना प्रभारी अंचलाधिकारी सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड बीपीआरओ पदाधिकारी को इलाज के लिए सोनो उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, डॉ मनीष कुमार के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर सदर अस्पताल जमुई कर दिया गया।

झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also
Close