Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने दिया चेतावनी

नौगढ़ (चंदौली) : दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की ओर से आठ सूत्रीय मांग को लेकर जयमोहनी रेंज कार्यालय में चल रहा अनिश्चितकालीन आज रविवार को भी जारी रहा। बता दें कि चकिया दिलकुशा में जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं और मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि पिछले दिनों नौगढ़ में राजदरी जलप्रपात पर आए वन मंत्री दारा सिंह चौहान को समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने डीएफओ रामनगर महावीर कौजलगी को समाधान करने को कहा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। वन विभाग के अधिकारी संवेदनहीन हो गए हैं। वाचरों को विभाग से हटाने की धमकी दी जा रही है। इस अवसर पर नवनियुक्त गठन द्वारा चुना गया अध्यक्ष और महजुदगी में चंद्रभूषण , जय श्री, राम रतन चौहान, द्वारिका मोदनवाल, कांता सिंह, रामाधार, सुनील कुमार, सुरेश यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव व संचालन महामंत्री कमलेश यादव ने किया।

Check Also
Close