[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
पटनाबिहारराज्य

जीवनदायिनी गंगा ,भारत की जीवनरेखा: – निष्का रंजन

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना 7 अगस्त नीति आयोग द्वारा अनुशंसित एवं प्रदत्त वित्तीय सहयोग से संचालित स्टार्टअप ‘सेवामो ‘ द्वारा एनआईटी घाट पटना पर गंगा क्लीन अप कंपेन के अवसर पर बोलते हुए सेवामो प्रमुख श्रीमती निष्का रंजन ने कहा कि जिस तरह से भारत जलवायु संकट की चुनौतियों का सामना कर रहा है।

नदियों का संरक्षण ,पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का संतुलन साधने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है ।

जीवनदायिनी गंगा भारत की भारत की जीवनरेखा तो है ही ,वह इस देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत भी है।इसीलिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ यहाँ से किया गया है।

उन्होंने कहा कि सेवामो ने मुंबई एवं अलीबाग़ में बीच क्लीनिंग के मुहिम को अत्यंत संगठित रूप से संचालित किया है।आम लोगों को सुविधाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में कार्यरत यह स्टार्टअप अपने राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है।

इस अवसर पर एनआईटी घाट एवं गंगा तट की सफ़ाई ,स्वक्षता शपथ पत्र ,इस अभियान की संगीतमय प्रस्तुति के साथ एक चलंत कार्यशाला भी आयोजित किया गया,जिसे ई राजेंद्र कुमार एवं श्रीमती रागिनी रंजन ने संबोधित किया।

इस अवसर पर श्रीमती रागिनी रंजन,ई राजेंद्र कुमार ,सैयद सबिउद्दीन अहमद,दीपक अभिषेक,श्री राजेश कुमार डब्लू ,धनंजय प्रसाद,नीलेश रंजन,डॉ नम्रता आनंद ,संजय कुमार सिन्हा,मुकेश महान,विनीता कुमारी,अतुल आनंद सन्नु,

दिवाकर कुमार वर्मा,अनिल कुमार दास,कीर्ति राणा,राणा कुमार,रश्मि सिन्हा,मुकेश श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, आशुतोष ब्रजेश, बीके सिंह,एजाज़ अहमद, रितेश कुमार बबलू, भुट्टो ख़ान, रवि सिन्हा, बलराम श्रीवास्तव,रवि सहाय, ऋषिराज, रचना सिन्हा, संजय सिन्हा, आराधना रंजन, प्रियदर्शी हर्षवर्धन इत्यादि।

Check Also
Close