[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली में नाबालिग बच्चे भी करते हैं बाइक चोरी, 2 मोटरसाइकिलें बरामद

पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अलीनगर पुलिस ने पकड़े 3 नाबालिग बाइक चोर

आलमपुर के पास से हुयी गिरफ्तारी

पुलिस ने ऐसे बरामद कीं चोरी की मोटरसाइकिलें

चंदौली जिले की अलीनगर  थाना पुलिस ने तीन नाबालिक वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे दो मोटरसाइकिलें  बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये चोर वाहन चोरी गैंग के लोगों के साथ मिलकर मुगलसराय और उसके पास आसपास के इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीनगर के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आलमपुर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिक संदिग्ध बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया, जब उनकी गाड़ियों को रोककर उनके कागजात मांगे गए तो उनके पास कोई संबंधित कागजात नहीं मिला। इसके बाद जब गाड़ियों की चेचिस का नंबर मिलान किया गया तो यह वाहन चोरी का निकला।

इसके बाद पुलिस टीम में सभी नाबालिक बाइक सवारों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये वाहन चोरी के काम में शामिल हैं और उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों की बरामदगी के बाद अलीनगर  थाने में मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से एक सफेद रंग की  T.V.S. अपाचे चेचिस नं0  MD634BE45J2F11049 व इंजन नं0 BE4FJ2510796 के साथ साथ एक काले रंग की पल्सर मिली है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। साथ ही चेचिस नंबर MD2A11CZ2GREO2445 व इंजन नंबर  DHZRGE02709 पाया गया है।

इनकी गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा व भूपौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वरुणेन्द्र राय के साथ हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह, बूटा यादव, शैलेन्द्र यादव व शैलेन्द्र कुमार कनौजिया शामिल थे।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close