Friday 08/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
छठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकातचकिया तहसील अंतर्गत आने वाले शिकारगंज के कुशही कस्बे स्थित बड़ा पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने नमन किया
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अब चलेगा दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर, पैमाइश के बाद लगा दिए गए हैं लाल निशान

सिक्स लेन के लिए पड़ाव चौराहे पर 40 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जाएंगी। इसके लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पड़ाव चौराहे का निरीक्षण किया।

सिक्स लेन के लिए पड़ाव चौराहे पर तोड़ी जाएंगी 40 से ज्यादा दुकानें

अधिकारियों ने पैमाइश कराने के बाद लगाया लाल निशान

दुकानदारों और भवन स्वामियों में मचा हड़कंप

चंदौली जिले में सिक्स लेन के लिए पड़ाव चौराहे पर 40 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जाएंगी। इसके लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पड़ाव चौराहे का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पैमाइश कराने के बाद लाल निशाना लगाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि पड़ाव से गोधना तक प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए पड़ाव चौराहे और आसपास की सड़क चौड़ी की जाएगी। पड़ाव-पीडीडीयू नगर रूट पर सिक्स लेन और पड़ाव-रामनगर रूट पर फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए पड़ाव चौराहे पर सड़क की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। इसकी जद में पड़ाव चौराहे के आसपास स्थित 40 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जाएंगी। 

बुधवार को अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मौके का जायजा लिया। साथ ही सड़क की जद में आ रहीं दुकानों और घरों में लाल निशान लगाया गया। इससे आसपास के दुकानदार और भवन स्वामी सकते में आ गए।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि नक्शा तैयार कर सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। 

इस दौरान जेई विजय शंकर यादव, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close