[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

आगे की ट्रक ने मारा ब्रेक तो पीछे से जा भिड़ा ट्रेलर, रेस्क्यू ऑपरेशन कर चालक की बचाई गयी जान

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर बीती देर रात वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर होने के कारण ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया

घंटों मशक्कत चला पुलिस की मदद से रेस्क्यू का काम

तब जाकर बची केबिन में फंसे चालक की जान

जानिए कैसे हो गयी दो गाड़ियों में टक्कर 

चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर बीती देर रात वाराणसी से बिहार जाते समय ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर होने के कारण ट्रेलर का चालक केबिन में फंस गया, जिसे बचाने के लिए पुलिस को हाईवा व क्रेन लगाकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर चालक को लहूलुहान हालत में निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के बीती देर रात नेशनल हाईवे पर वाराणसी से बिहार जाते समय आगे जा रही ट्रक चालक द्वारा बीच रास्ते में ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रहा ट्रेलर इतना जोरदार टक्कर मार दिया कि ट्रेलर के केबिन में जौनपुर निवासी चालक संजय यादव बुरी तरह फंस गया। 

लोगों ने कहा कि दुर्घटना की तेज आवाज के कारण आसपास के लोग दौड़े, लेकिन चकनाचूर हुए केबिन में फंसे चालक को निकालने की कोई जुगत काम नहीं कर पाई। तत्काल सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हाईवे बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया। तत्काल चालक को निकालने के लिए जहां क्रेन मंगाया गया, वहीं हाईवा भी मंगा कर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को लहूलुहान हालत में केबिन से निकाला गया और फिर तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

दुर्घटना होने के बाद हाइवे काफी देर तक जाम हो गया। चालक के निकालने के बाद क्रेन की मदद से वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करके जाम को छुड़वाया गया।

इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती देर रात दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई थी, जिसके कारण केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close