[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पटनाबिहारराज्य

गर्दनीबाग में दिया गया धरना यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : श्रवण कुमार चंद्रवांशी

ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कल धरना के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री सुभाष चंद्रवंशी ( राष्ट्रिय महामंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जो कि आप धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में शामिल हुए। जीत कुमार (प्रदेश अध्यक्ष,बिहार) सर को भी धन्यवाद जो कि इस धरना को  आयोजित किये।

चंद्रवंशी चेतना मंच द्वारा सरकार से तीन सूत्री माँग किया गया हैं।

कितने अफसोस की बात है कि जरासंध की नगरी राजगीर जहां पर खेल परिसर बना है उसका नाम महाराज जरासंध के नाम पर नहीं रखा गया है महाभारत के प्रतापी योद्धा और मगध के प्रथम सम्राट और हमारे भगवान् महाराज जरासंध के नाम पर रखा जाना चाहिए ।

जिस तरह अनुसूचित-जाति जनजाति को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया जाता है उसे तरह अत्यंत पिछड़ी जातियों को भी लोग सभा और विधान सभा मे आरक्षण दिया जाए।

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश माननीय जी रोहणी द्वारा गठित किया गया रोहिणी आयोग जो की 2 अक्टूबर 2017 को ही गठन किया गया था वह अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द प्रकाशित कर दिया जाए।

हम कहना चाहते हैं साथियों की हमारी मांग पुरा नही हुआ तोह हम इससे भी बड़ा धरना देंगे क्युकी हम महाराज जरासंध के वंसज हैं किसी से डरने वाले नहीं हैं

श्रवण कुमार चंद्रवंशी (प्रदेश प्रवक्ता , बिहार) चंद्रवंशी चेतना मंच

Check Also
Close