[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
मनोरंजन

सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ की नई रोमांचक राह – रहस्यों की गहराई और नए किरदारों के साथ दिलचस्प बदलाव

सोनी सब के ‘तेनाली रामा’ की नई रोमांचक राह – रहस्यों की गहराई और नए किरदारों के साथ दिलचस्प बदलाव

“नए किरदार लक्ष्मणप्पा और कोतवाल की एंट्री के साथ शो में आएगा रोमांच और गहराई, जबकि बुद्धिमत्ता और हास्य की मूल भावना बनी रहेगी”

मुंबई, मई 2025: सोनी सब का लोकप्रिय ऐतिहासिक धारावाहिक ‘ तेनाली रामा’ अब एक नए और रोमांचक कथा पथ पर आगे बढ़ने को तैयार है।

अपनी बुद्धिमत्ता और हास्य की मूल भावना को बरकरार रखते हुए अब शो एक रहस्य और जांच पर आधारित कहानी की ओर रुख कर रहा है — वो भी उस युग में, जब न आधुनिक तकनीक थी और न फॉरेंसिक विज्ञान।

इस बदलाव की शुरुआत दो नए और दमदार किरदारों की एंट्री से होती है: लक्ष्मणप्पा, जिसकी भूमिका निभा रहे हैं कुनाल करण कपूर, और रहस्यमय कोतवाल, जिन्हें निभा रहे हैं निखिल आर्य।

इन दोनों के साथ कृष्ण भारद्वाज द्वारा निभाए गए तेनाली रामा की त्रयी अब एक नई ऊर्जा के साथ दर्शकों के सामने होगी — जो गहन निरीक्षण, तार्किक सोच और अंतर्दृष्टि से जटिल मामलों को सुलझाएगी।

आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को बहुस्तरीय किरदारों की टकराहट, अप्रत्याशित साझेदारियाँ, और न्याय की गहराई से पड़ताल देखने को मिलेगी — यह सब उस युग में, जहां निर्णय बुद्धि और अंतर्ज्ञान के बल पर लिए जाते थे।

निमिषा पांडे, प्रोग्रामिंग हेड, सोनी सब, ने क हाः “तेनाली रामा ने हमेशा अपनी बुद्धिमानी और चतुराई से दर्शकों का मन जीता है। इस नए मोड़ के साथ हमने इस प्रिय किरदार को एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास किया है — जहां उसकी तीव्र बुद्धि अब रहस्यमयी मामलों की तह तक जाएगी।

यह तेनाली पहले जैसा नहीं है — वह अब और भी जिज्ञासु, चतुर और रहस्य सुलझाने में पूरी तरह तल्लीन होगा। सोनी सब पर हमारा लक्ष्य है — दर्शकों को ताजगीभरी कहानियों के माध्यम से चौंकाना, मनोरंजन करना और वह भाव देना जिससे वे जुड़ाव महसूस करें।”

अभिमन्यु सिंह, निर्माता, कॉन्टिलो पिक्चर्स, ने विस्तार से समझायाः

“जब हमने इस नए अध्याय की कल्पना शुरू की, तब हमने खुद से पूछा — एक ऐसा युग जहां न फॉरेंसिक हो, न तकनीक, वहां गहरी जांच-पड़ताल कैसी दिखेगी? इसी प्रश्न ने हमें एक ऐसी दुनिया रचने को प्रेरित किया जहां अंतर्दृष्टि, तर्क और सजगता सबसे बड़े औज़ार बनते हैं।

तेनाली इतिहास के सबसे बुद्धिमान व्यक्तित्वों में से एक थे

— एक ऐसा व्यक्ति जिसने ऐसे समय में अपराध सुलझाए, जहां सिर्फ तार्किक सोच और चतुराई ही सच तक पहुंचने का साधन थी। यह नया बदलाव रचनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण भी है और संतोषजनक भी — और हम इसे दर्शकों के लिए प्रस्तुत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”

कुनाल करण कपूर (लक्ष्मणप्पा) ने कहा:

“लक्ष्मणप्पा एक सख्त अनुशासित जीवन वाला किरदार है — तार्किक सोच और सावधानीपूर्वक अवलोकन उसका आधार है। रामा के साथ उसका तालमेल बहुत रोचक है। यह सिर्फ मामलों को सुलझाना नहीं, बल्कि दो अलग-अलग सोचों के मेल को भी दर्शाता है — और यही टकराव दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा।”

Check Also
Close