[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पटनाबिहारराज्य

रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए दी एक और सौगात, डीडीयू-पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते नई दिल्ली और हावड़ा के बीच 01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए दी एक और सौगात, डीडीयू-पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते नई दिल्ली और हावड़ा के बीच 01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

तो प्लान कीजिए और खबर पढ़ते ही टिकट बुक कीजिए और निकल जाईए गर्मी की छुट्टी मनाने अपने परिजनों के साथ।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

CPRO सरस्वती चन्द्र के हवाले से… ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में डीडीयू-पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते नई दिल्ली और हावड़ा के मध्य 01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन 04092/04091 का परिचालन किया जाएगा ।

गाड़ी सं. 04092 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल दिनांक 11.06.2025 से 19.07.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे डीडीयू, 09.30 बजे बक्सर, 10.30 बजे आरा, 10.53 बजे दानापुर, 11.30 बजे पटना जं., 12.16 बजे बख्तियारपुर, 12.33 बजे बाढ़, 12.55 बजे मोकामा, 13.53 बजे किउल, 14.21 बजे जमुई एवं 15.38 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 04091 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 12.06.2025 से 20.07.2025 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को हावड़ा से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.13 बजे झाझा, 05.38 बजे जमुई, 06.12 बजे किउल, 06.40 बजे मोकामा, 06.58 बजे बाढ़, 07.16 बजे बख्तियारपुर, 08.15 बजे पटना जं., 08.53 बजे दानापुर, 09.26 बजे आरा, 10.08 बजे बक्सर, 11.40 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 01.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

Check Also
Close