[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

जमुई में 1237782 गणना पत्र प्राप्त किए गए, शेष 22773 गणना पत्र प्राप्त करने का काम जारी

जमुई में 1237782 गणना पत्र प्राप्त किए गए, शेष 22773 गणना पत्र प्राप्त करने का काम जारी

तेजी से हो रहा है विशेष पुनरीक्षण कार्य

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने कहा कि जमुई में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य मिशन मोड में जारी है ।

कार्यक्रम के तहत अब तक 1237782 फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं जबकि 26713 वोटरों की मृत्यु और 35868 निर्वाचकों के साथ स्थानांतरण की समस्या है । दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों की संख्या 9778 है जबकि 7176 वोटर की तलाश की जा रही है ।

कुल निर्वाचक 1340090 में से अंकित वजह के चलते 79535 की प्रविष्टि बाधित हो गई है । अब तक 1237782 गणना पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं और उन्हें आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि 22773 गणना पत्र प्राप्त किया जाना शेष है ।

   जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य द्रुत गति से जारी है । ईआरओ , एएआरओ , बीएलओ और सुपरवाइजर लगातार गणना पत्र प्राप्त करने और इसे वेबसाइट पर अपलोड करने में जुटे हुए हैं।

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वॉलेंटियर का भी सहयोग लिया जा रहा है । गणना पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 26 जून 2025 निर्धारित है । एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा ।

उन्होंने नामित जनों से मतदाताओं को ढूंढने और गणना पत्र प्राप्त करने में सक्रियता दिखाने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में हर लोगों की सहभागिता जरूरी है ।

Check Also
Close