चकिया निर्भय दास हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 7 में सपा युवजन सभा ने की बैठक
चकिया नगर के निर्भय दास हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 7 स्थित समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव माही ने चकिया हनुमान मंदिर पर भारी संख्या में युवजन सभा के कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी की बैठक की। जिसमें बेरोजगारी पशुओं की दिन दशा व युवाओं की अनदेखी के खिलाफ अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से किए सभी कार्यकर्ता युवा नेताओं ने अपनी व्यथा सुनाई
चंदौली – चकिया। समाजवादी युवजन सभा की बैठक का आयोजन चकिया नगर के निर्भय दास हनुमान मंदिर पर किया गया। जिला अध्यक्ष युवजनसभा के महेंद्र यादव माही ने बताया की बैठक का मुख्य एजेंडा पीडीए जन पंचायत को सेक्टर वार करवाना है और 2027 से पहले विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा की युवजन सभा समाजवादी पार्टी का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसके एक-एक युवा कार्यकर्ता को वह निर्देशित करते हैं की चंदौली विधानसभा चकिया जनपद में अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ विधानसभा वार जन पंचायत आयोजित कर लोगों तक समाजवादी पार्टी के विचारों और नीतियों को पहुंचाने का काम करें जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में जनता सजग होकर के अपना वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डाले। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवजन सभा के विधान सभा अध्यक्ष रहीम खान, जेपी यादव महासचिव, इंद्रजीत यादव जिला उपाध्यक्ष, शमशेर यादव, सत्यम सोनकर, प्रदीप मौर्या, बलवंत कुमार, प्रवीण कुशवाहा, अमित कुमार प्रधान एवं समाजवादी युवजन सभा की कमेटी उपस्थिति रही।





















