
नोखा में बिहार बंद का असर देखने को मिला
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)दरभंगा में महागठबंधन के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माननिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके स्व: माताजी को अभद्र भाषा का प्रयोग के खिलाफ एनडीए गठबंधन के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद की सफलता के लिए नोखा प्रखंड के मुख्य मार्ग सासाराम आरा पथ पर काली मंदिर के पास सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पुर्णत: बन्द रही ।
नेतृत्व नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल ने किया। महागठबंधन के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं उनकी माता को दी गई गालियां बिहार को कलंकित करने वाली घटना है ।
क्योंकि मां का रुप भगवान से भी बढ़कर है । बिहार प्रसाद गुप्ता प्रसाद ने आगे कहा कि मां अपने बच्चे को पुरे नौ महीने तक कोख में रखती है , फीर कोई भी व्यक्ति केसे ओर क्यों किसी राजनीतिक मंच से उस मां को भद्दी भद्दी गालियां दे सकता है ।
नौ महीने तक अपनी कोख में रखने वाली माता ईश्वर की तरह पाल पोसकर बड़ा करती है, उसी मां को कोई गाली देने के लिए केसे सोच सकता है ।दरभंगा की इस घटना ने पुरे विश्व को शर्मशार कर दिया है ।

वहीं नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल ने महागठबंधन के द्वारा इस अभद्र भाषा का प्रयोग को निंदनीय बताया है । इधर राजद गठबंधन के खिलाफ एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जाम का समर्थन करते हुए सड़क पर बैठ गए ।
इस शामिल हुए, बीस सूत्री अध्यक्ष रुपेश कुमार चंद्रवंशी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनील सिंह, भाजपा प्रवक्ता जवाहर प्रसाद चौरसिया, गोरख तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी,ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री उमेश चौहान, विंदेश्वरी सिंह बिदेलाल कुशवाहा, रमता यादव, उमाशंकर प्रसाद, सोनू पटेल मौजूद थे।




















