[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशबिहारराज्यरोहतास

डेहरी में 18 सितंबर को पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं के साथ कर दक्षिण बिहार को जीतने की बनाएंगे रणनीति

डेहरी में 18 सितंबर को पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं के साथ कर दक्षिण बिहार को जीतने की बनाएंगे रणनीति

रोहतास संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट 

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक व रणनीति पर चर्चा करने के लिए 18 सितंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह डेहरी पहुंचेंगे। गृहमंत्री के आगमन को लेकर दिल्ली से गृहमंत्री का सुरक्षा बल डेहरी पहुंचा है। सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर नगर पर्षद सभागार में आगमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड, वेयर व ग्रीन हाउस निर्माण पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान डेहरी एसडीएम निलेश कुमार, एसडीपीओ वन अतुलेश मिश्रा, एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, बीडीओ अजीत कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, त्रिविक्रम नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष पटेल मौजूद थे।
पुलिस पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गृहमंत्री का तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था पर सहमति बनी। जिसमें स्पेशल कमांडो, एमपी एवं बिहार पुलिस के जवान तैनात होंगे। गृहमंत्री के आगमन पर भीड़ का ध्यान रखते हुए डालमियानगर खेल मैदान में हेलीपैड का निर्माण होगा। बारिश की स्थिति में वैकल्पिक तौर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में निर्मित हेलीपैड का इस्तेमाल होगा। जिसे लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा डालमियानगर खेल मैदान का निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मैदान के बड़े भाग में बैरिकेडिंग, हेलीपैड के 30 मीटर के दायरे में सफेद रंग का गोला लगाना तथा हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए सुरक्षा बल की मौजूदगी पर चर्चा हुई। कार्यक्रम स्थल जक्खी बिगहा स्थित ईं. ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब तक पहुंचाने के लिए निर्वाध सड़क मार्ग पर भी चर्चा हुई।

माना जा रहा है कि 2020 विधान सभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र से एनडीए का सुपड़ा साफ होने के बाद इस बार गृहमंत्री अमित शाह द्वारा खुद कमान संभाला गया है। बैठक में शाहाबाद एवं मगध के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व अन्य नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव के रणनीति पर विचार विमर्श कर जीत का मंत्र दिया जाएगा।

Check Also
Close