
नवरात्र नारी शक्ति व साधना का प्रतीक: आलोक सिंह
मां भलूनीभवानी के दर्शन कर दिनारा विधानसभा के लोगो के लिए की मंगल कामना।
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दिनारा ( रोहतास) बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ भलुनी भवानी का दर्शन एवं पूजन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह ने किया।
शारदीय नवरात्र को लेकर उन्होंने दिनार विधानसभा के लोगो को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पावन पर्व नारी शक्ति, साधना और संयम का प्रतीक है। नवरात्र हमें धर्म, सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि माँ भगवती की कृपा से समाज में सद्भाव, एकता एवं उत्साह की वृद्धि हो, यही कामना है। नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था का नहीं बल्कि सामाजिक समरसता व सकारात्मक ऊर्जा का भी संदेश देता है।
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस पर्व को शांति, भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ मनाएँ।
आलोक सिंह ने यह भी कामना की कि माँ भलूनीभवानी सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करें तथा समाज व क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित हो।




















