Viral Videoउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
चंदौली चकिया ब्लाक ग्राम परसिया कलां के इस युवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पटेल (दाऊजी) ने दिखा दिया ‘दम,’ गांव को बना दिया ‘बेहतरीन’
विकास कार्य से चमक उठी ग्राम पंचायत परसियाकलां

चंदौली : चकिया विकास खंड के ग्राम पंचायत परसियाकलां में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी है। बीते साढ़े चार साल में युवा ग्राम प्रधान ने स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पर्यावरण और हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम ग्रामीणों के लोगों को सुविधाएं मिली है। और बता दें कि वह समाज सेवा जुनून हुआ तो वह समाजसेवा के लिए आगे बढ़े। जिसमें जनता उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया था। पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है।






















