
80 दशक के नेता कॉ. मिथिलेश चंद्रवंशी का निधन, विधायक सहित स्थानीय नेतागण ने दिया श्रद्धांजलि
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को अरवल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर में पार्टी के 80 दशक के नेता कॉ.मिथिलेश चंद्रवंशी उम्र 55 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गई।
ग्राम ताजन बिगहा के निवासी पप्पू के पिता जी उम्र 85 वर्ष जो पिछले कई सालों से बीमार थे ।कल रात में उन्होंने अंतिम सांस ली।

ग्राम हसनपुर में अरुण पासवान के चाचा गुपत पासवान उम्र 50 वर्ष का बीमारी के वजह से मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते सभी मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरा सांत्वना देते हुए स्थानीय विधायक कॉ महानंद सिंह समेत स्थानीय नेतागण।




















