
कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्मा
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
कुर्था विधानसभा की यह ऐतिहासिक जीत जनता मालिकों की जीत है। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी माननीय पप्पू वर्मा जी की शानदार, रिकॉर्ड-तोड़ विजय कुर्था की जागरूक जनता मालिकों की बदौलत संभव हो सकी है।
यह जीत सिर्फ एक उम्मीदवार की नहीं, यह कुर्था विधानसभा 215 के हर गरीब-गुरबा, हर नौजवान, हर बुजुर्ग, हर मां-बहन की जीत है।
पप्पू वर्मा जिंदाबाद जय नीतीश! 2025 से 30 सिर्फ नीतीश! 2025 से 2030 तक नहीं… अब सिर्फ और सिर्फ नीतीश!
कुर्था ने साबित कर दिया कि जब नेतृत्व विश्वसनीय हो, विकास सच्चा हो और नीयत साफ हो तो जनता मालिक पूरे दमखम से साथ खड़े होते हैं।




















