एस एस बी चरका पत्थर ने एक नक्सली को दबोचा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सी० समवाय 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर चिल्हकाखांड गांव से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे। । गिरफ्तार नक्सली चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हकाखांड़ गांव निवासी मनोज हांशदा का पुत्र मंगरु हांशदा बताया गया है।
गिरफ्तार नक्सली पर खेरा थाना कांड संख्या 65 /14 युएस 147 , 148 ,149 , 427 , 120 बी आई पीएस 3 / 4 सब एक्ट एवं 16 / 18 / 20 युएपी एक्ट , चंद्रदीप थाना कांड संख्या 93 / 2020 , नवादा जिला के नवादा थाना कांड संख्या 147 , 148 , 302 , 149 आई पीएस अधिनियम के अलावा 27 सस्त्र अधिनियम , नवादा अपर जिला एवं सस्त्र न्यायाधीश द्वारा दर्ज दिनांक 11,102023 हत्या मामले आई पीएस अधिनियम 302 / 34 का वारंट जारी किया गया है ।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त नक्सली चिल्हकाखांड़ गांव के एक घर में आकर छिपा हुआ है , सुचना पाकर एक टीम का गठन किया गया ओर इनपुट के आधार पर छापामारी करते हुए उसे दबोच लिया गया है ओर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।