जनता का दुख-दर्द बांटने वाला चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
चेयरमैन हो तो ऐसा, आखिर ऐसा क्यों कहने लगे चकिया नगर के लोग; चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने सचमुच किया दिल खुश करने वाला काम

चंदौली- चकिया के लोग आजकल इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पूरा मामला जानकर आप भी कहेंगे- वाह… बता दें कि आदर्श नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव आम जनमानस में प्रेम और अपने कार्यशैली पर काफी सक्रिय रहते हैं और विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इस बार उन्होंने चकिया नगर में आर्थिक सुधारों पर बात की है…
चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव
क्यों बनाते हो रेत की महल खुद ही तोड़ जाओगे तुम आज विरोध करते हो गौरव श्रीवास्तव चेयरमैन साहब का खुद मिट जाओगे तुम…
चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट