Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा: उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी, कारोबारीयों में मचा, हरकपम

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा 

शेखपुरा जिला में उत्पाद विभाग के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर प्रखंड स्तर पर छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने बताया की ड्रोन के साथ घाटकुसुंभा में छापामारी कर 1500 सौ किलो से ज़्यादा जावा गुड विनस्त किया गया एवं 2 चुलाई शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त किया गया एवं क़रीब 50 लीटर से ज़्यादा चुलाई शराब घटनास्थल पर विनस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि फरपर ड्रोन एवं डॉग से छापेमारी में करीब 1000 किलो जावा गुड बिनस्त किया गया एवं पहले भी नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्ले में छापेमारी की गई जसमें 4 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 डिलीवरी बॉय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात्रि में नोडल रेड में शराब सेबन में गिरफ्तारी,ऐझी से 4 मेहुस 5 रामगढ़ से 2 गगौर से 2 एवं सिरारी मोड़ से 3 कुल मिलाकर 16 पीने बाले को उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा गया।

जिसमें रामगढ़ निवासी बिलटु राम पिता स्वर्गीय योगी राम को पुत्र को दुबारा शराब सेवन में गिरफ्तार किया गया है जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है! उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार छापामारी में शनिवार को चेवाड़ा स्थित बरारी से करीब 1800 सौ किलो जावा गुड़ बरामद कर विनष्ट किया गया है!

Check Also
Close