Wednesday 23/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
प्राथमिक विद्यालय बेवदा में हेडमास्टर के नाम पर पढ़ाता है किसान, गांव के गंगा सिंह करते हैं पढाने का काम, BSA ने जांच टीम का किया गठनदीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर विधि व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु DM साहिबा ने तमाम अधिकारियों के साथ की बैठकबंद पड़े जल नल योजना को चालू करने की उठी मांगमारपीट कर घायल कर देने के मामले में आधा दर्जन लोगों पर केस दर्जकिक्रेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैनाटाड़ की टीम ने बेतिया को हरायानोखा सीओ ने सरकारी जमीन से हटवाया अतिक्रमणपब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण के लिए नहीं मिल रही जमीन, अधिकारी भी नहीं ले रहे दिलचस्पी ​​​​​​​बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपी
देशपूर्वी चम्पारणबिहारराज्यविदेश

भारत नेपाल के बलुआ बंजरहा बॉर्डर पर चला स्वच्छता अभियान

मोतीहारी: इस वक्त की बड़ी खबर स्वच्छता को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर के सपीप बलुआ बंजराह चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान से नागरिकों के बीच स्वछता के लेकर भारत और नेपाल मे अच्छी पहल साबित हो सकती हैं।

इस मौके पर भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

जिसमे नेपाल से नेपाली एसपी विक्रम होमाजाई, औरैया मेयर कोशिलाया देवी, बंजारहा मुखिया बिगु व्यास सहित

भारत से एसएसबी के जवान के साथ बलुआ गुवाबारी मुखिया फारुख आलम, पंचायत स्वच्छता प्रवेक्षक दीपक कुमार, कुंडवा चैनपुर थाना से एसआई रवि कांत और गोजन चन दास सहित उनके टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also
Close