दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने दिया चेतावनी

नौगढ़ (चंदौली) : दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ की ओर से आठ सूत्रीय मांग को लेकर जयमोहनी रेंज कार्यालय में चल रहा अनिश्चितकालीन आज रविवार को भी जारी रहा। बता दें कि चकिया दिलकुशा में जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं और मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी खरवार ने कहा कि पिछले दिनों नौगढ़ में राजदरी जलप्रपात पर आए वन मंत्री दारा सिंह चौहान को समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने डीएफओ रामनगर महावीर कौजलगी को समाधान करने को कहा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। वन विभाग के अधिकारी संवेदनहीन हो गए हैं। वाचरों को विभाग से हटाने की धमकी दी जा रही है। इस अवसर पर नवनियुक्त गठन द्वारा चुना गया अध्यक्ष और महजुदगी में चंद्रभूषण , जय श्री, राम रतन चौहान, द्वारिका मोदनवाल, कांता सिंह, रामाधार, सुनील कुमार, सुरेश यादव आदि कर्मचारी मौजूद थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव व संचालन महामंत्री कमलेश यादव ने किया।