Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

इलिया थाना के कलानी नहर में मिली युवक की लाश, परिजनों में मचा कोहराम ​​​​​​​

इलिया थाना के कलानी नहर में आज सुबह एक युवक की लाश मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

चंदौली जिले के इलिया थाना के कलानी नहर में आज सुबह एक युवक की लाश मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दे कि बड़ौरा के आरोलेटवा कला निवासी राजकुमार वनवासी पुत्र रामा बनवासी (21 वर्ष) रात में गांव के बाहर सिवान में सोने जाता था। गुरुवार की रात भी वह घर से साइकिल से सिवान में जा रहा था। उसी दौरान अचानक साइकिल समेत वह कलानी नहर में गिर गया। नहर में पानी होने की वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई। 

आज सुबह गांव के लोग जब नहर की तरफ गए तो शव देखकर घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जैसे ही परिजनो को सूचना मिली तो परिवार में मातम छा गया ।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ-  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close