Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
देशबक्सरबिहारराज्य

सावन माह में रुद्राभिषेक करने से समस्त दुखों से मिलती है मुक्ति: – आचार्य पंडित राघवेंद्र

रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा 

बक्सर (बिहार) यज्ञेन देवा जीवन्ति, यज्ञेन पितरस्ता देवाधीनाः प्रजाः सर्वा, यज्ञाधीनाथ देवता:

 बाबा रामेश्वर नाथ बक्सर के प्रांगण में श्री रामचरितमानस नव प्राण महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो कि दिनांक जल यात्रा महोत्सव प्रातः 6:00 बजे 4. 8.2024 को किया जाएगा।

पंचांग पूजन दिनांक 5.8.2024 दिन सोमवार को अग्नि स्थापना पूजन एवं भवन दिनांक 9 .8.24 दिन शुक्रवार को प्रारंभ होगा एवं पुन्नवती दिनांक 12.8.2024 दिन सोमवार को संपन्न किया जाएगा ।

आप सभी प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक नवाह परायण महायज्ञ का दर्शन कर सकते हैं।

उसके बाद संध्या 3:00 बजे से 7:00 तक मामा जी कृपापात्र श्री श्री रामचरित्र दास जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रवण करके अपने जीवन को पुण्य की भाग बनाएं इस कथा के श्रवण करने मात्र से समस्त जनों के पाप पल भर में ध्वस्त हो जाते हैं ।

धन्य धान्य विपुल सुख संतान स्त्री लक्ष्मी की प्राप्ति होती है इस कथा को श्रवण करके और अपने जीवन में आचरण करने से समस्त रोगों का समस्त दुखों का एवं समस्त कष्ट का निवारण हो जाता है।

इससे बड़ा साधन इस दुनिया में कोई नहीं है हम सभी को प्रतिदिन हवन करना चाहिए। सावन का पवित्र महीना दिनांक 22.07.2024 से शुरू होगा ।

जो की दिनांक 19.8.2024 तक चलेगा इस दौरान भगवान भोलेनाथ को गंगाजल दूध दही घी मधु ईख रस इत्यादि भांग मिला करके गंगा जल से अभिषेक करने से नाना प्रकार के कष्ट नाना प्रकार के रोग दुख सब समाप्त हो जाते हैं।

सुनहरा अवसर बहुत कम ही मिलता है कि जब भगवान रामेश्वर नाथ जी का सानिध्य हो और उनके दरबार में राम कथा चल रही हो ऐसी कथा का अवसर बहुत कम प्राप्त होता है ।

आप सभी भक्तों से निवेदन है कि संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक के कथा में जरूर पधारे।

Check Also
Close