Saturday 10/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपणत्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किए बरामदफिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
देशबक्सरबिहारराज्य

सावन माह में रुद्राभिषेक करने से समस्त दुखों से मिलती है मुक्ति: – आचार्य पंडित राघवेंद्र

रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा 

बक्सर (बिहार) यज्ञेन देवा जीवन्ति, यज्ञेन पितरस्ता देवाधीनाः प्रजाः सर्वा, यज्ञाधीनाथ देवता:

 बाबा रामेश्वर नाथ बक्सर के प्रांगण में श्री रामचरितमानस नव प्राण महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो कि दिनांक जल यात्रा महोत्सव प्रातः 6:00 बजे 4. 8.2024 को किया जाएगा।

पंचांग पूजन दिनांक 5.8.2024 दिन सोमवार को अग्नि स्थापना पूजन एवं भवन दिनांक 9 .8.24 दिन शुक्रवार को प्रारंभ होगा एवं पुन्नवती दिनांक 12.8.2024 दिन सोमवार को संपन्न किया जाएगा ।

आप सभी प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक नवाह परायण महायज्ञ का दर्शन कर सकते हैं।

उसके बाद संध्या 3:00 बजे से 7:00 तक मामा जी कृपापात्र श्री श्री रामचरित्र दास जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का श्रवण करके अपने जीवन को पुण्य की भाग बनाएं इस कथा के श्रवण करने मात्र से समस्त जनों के पाप पल भर में ध्वस्त हो जाते हैं ।

धन्य धान्य विपुल सुख संतान स्त्री लक्ष्मी की प्राप्ति होती है इस कथा को श्रवण करके और अपने जीवन में आचरण करने से समस्त रोगों का समस्त दुखों का एवं समस्त कष्ट का निवारण हो जाता है।

इससे बड़ा साधन इस दुनिया में कोई नहीं है हम सभी को प्रतिदिन हवन करना चाहिए। सावन का पवित्र महीना दिनांक 22.07.2024 से शुरू होगा ।

जो की दिनांक 19.8.2024 तक चलेगा इस दौरान भगवान भोलेनाथ को गंगाजल दूध दही घी मधु ईख रस इत्यादि भांग मिला करके गंगा जल से अभिषेक करने से नाना प्रकार के कष्ट नाना प्रकार के रोग दुख सब समाप्त हो जाते हैं।

सुनहरा अवसर बहुत कम ही मिलता है कि जब भगवान रामेश्वर नाथ जी का सानिध्य हो और उनके दरबार में राम कथा चल रही हो ऐसी कथा का अवसर बहुत कम प्राप्त होता है ।

आप सभी भक्तों से निवेदन है कि संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक के कथा में जरूर पधारे।

Check Also
Close