Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
जमुईबिहारराज्य

ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में 10 दिनों पूर्व से विद्युत आपूर्ति बाधित

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 पिछले दस दिनों पूर्व से विधुत आपुर्ती बाधित रहने से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं । सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से एवं विधुत तार पुरी तरह जर्जर हो जाने के कारण विधुत आपुर्ती पुरी तरह बंद है ।

जिस कारण सभी के घरों में लगा पंखा कुलर आदि शोभा की वस्तु बन गई है , साथ ही पुरा गांव अंधेरे में डुबा हुआ है ।

ग्रामीणों ने बताया कि गोरबा मटिहाना गांव में दो समुदाय के लोग रहते हैं , वहीं एक समुदाय के लोगों को भरपूर विधुत आपुर्ती हो रही है।

वहीं दूसरी समुदाय के लोगों को पिछले दस दिनों पूर्व से विधुत आपुर्ती पुरी तरह बंद हे । ग्रामीणों ने बताया कि बाधित बिजली की सुचना विधुत विभाग को दे दी गई है।

लेकिन दस दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अब तक विधुत विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है । लिहाजा हम सभी गोरबा मटिहाना वासी अंधेरे में जिने पर विवश हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी में विधुत प्रवाह नहीं रहने के कारण लोग अपने अपने घरों के बाहर रतजग्गा करने पर मजबुर हैं।

वहीं दूसरी तरफ चोर लुटेरों के द्वारा अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने का डर लोगों में व्याप्त हो गया है ।

Check Also
Close