सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले दस दिनों पूर्व से विधुत आपुर्ती बाधित रहने से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं । सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से एवं विधुत तार पुरी तरह जर्जर हो जाने के कारण विधुत आपुर्ती पुरी तरह बंद है ।
जिस कारण सभी के घरों में लगा पंखा कुलर आदि शोभा की वस्तु बन गई है , साथ ही पुरा गांव अंधेरे में डुबा हुआ है ।
ग्रामीणों ने बताया कि गोरबा मटिहाना गांव में दो समुदाय के लोग रहते हैं , वहीं एक समुदाय के लोगों को भरपूर विधुत आपुर्ती हो रही है।
वहीं दूसरी समुदाय के लोगों को पिछले दस दिनों पूर्व से विधुत आपुर्ती पुरी तरह बंद हे । ग्रामीणों ने बताया कि बाधित बिजली की सुचना विधुत विभाग को दे दी गई है।
लेकिन दस दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अब तक विधुत विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है । लिहाजा हम सभी गोरबा मटिहाना वासी अंधेरे में जिने पर विवश हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां उमस भरी गर्मी में विधुत प्रवाह नहीं रहने के कारण लोग अपने अपने घरों के बाहर रतजग्गा करने पर मजबुर हैं।
वहीं दूसरी तरफ चोर लुटेरों के द्वारा अंधेरे का लाभ उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने का डर लोगों में व्याप्त हो गया है ।
One Comment