सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
हमारे सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा पिछले 10 दिनों पूर्व से बाधित विधुत आपुर्ती का खबर प्रकाशित करने के बाद तकरीबन 10 घंटे के अंदर ही चालु कर दिया गया है ।
खबर का असर ऐसा रहा कि खबर प्रकाशित होते ही विधुत विभाग अपने सभी कर्मियों के साथ पहुंचे ओर बंद पड़े विधुत को चालु कर पुरे गांव को रौशनी से जगमगा दिया ।
ज्ञात हो कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के ढोंढरी पंचायत अंतर्गत गोरबा मटिहाना गांव में पिछले 10 दिनों पूर्व से विधुत आपुर्ती बाधित थी , जिसका खबर इस संवाददाता ने प्रमुखता से चलाया ।
खबर के प्रकाशित होते ही तकरीबन 10 घंटे के भीतर ही सभी के घरों में ना सिर्फ रौशनी से जगमगा उठी बल्कि घरों में रखा पंखे ओर कुलर दन दनाकर हवा का झोंका देना प्रारंभ कर दिया ।
लिहाजा विभाग द्वारा अविलंब उठाया गया इस कदम से लोगों ने राहत की सांस ली हैं ।
कल चलाया गया खबर:- ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में 10 दिनों पूर्व से विद्युत आपूर्ति बाधित – Dainik Live News 24
ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव में 10 दिनों पूर्व से विद्युत आपूर्ति बाधित
हालाकि ग्रामीण अब भी नाखुश इस बात को लेकर है कि ट्रांसफार्मर से लेकर सभी के घरों तक गया विद्युत तार काफी पुराना होने के कारण हमेशा टूटकर गिर जाता है और विधुत आपुर्ती पुरी तरह बाधित हो जाती है ।
ग्रामीणों ने विधुत विभाग से पुराने तार को हंटाकर नये तार लगाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को विधुत की आपुर्ती हमेशा के लिए बरकरार रहे ।