तीन बच्चों के साथ बाजार से महिला गायब हुई प्राथमिकी
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी .वंशी थाना क्षेत्र के छोटकी दनियाला गांव से एक विवाहिता तीन बच्चों की माँ घर से बाजार गयी बाजार से ही गायब हो गयी.इस सम्बंध में वंशी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि छोटकी दनियाला निवासी इंदल पासवान ने अपनी पत्नी संग तीन बच्चों के साथ बाजार से गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है. आवेदन में कहा है कि पत्नी के साथ दो पुत्र एवं एक पुत्री 27 जुलाई से गायब है.
पत्नी घर से तीनों बच्चों को लेकर बाजार निकली थी और आज तक घर नही लौटी.पत्नी एवं बच्चों को काफी परिजनों के घर खोजबीन किया.
लेकिन बच्चा एवं पत्नी कही नही मिली .थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में कांड संख्या 94/ 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।साथ दो पुत्र एवं एक पुत्री 27 जुलाई से गायब है।
पत्नी घर से तीनों बच्चों को लेकर बाजार निकली थी और आज तक घर नही लौटी। पत्नी एवं बच्चों को काफी परिजनों के घर खोजबीन किया लेकिन बच्चा एवं पत्नी कही नही मिली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में कांड संख्या 94/ 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।