Monday 09/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले हुआ टास्क फोर्स बैठकशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को सम्मानित करने को लेकर बैठकबाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंहसमेकित कृषि प्रणाली से मिर्जापुर के किसान सुनील कुमार कमा रहे हैं साल में लाखों रुपएपटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवापटना हाई कोर्ट के निरीक्षण जज ने मंदिर परिसर में किया पूजा अर्चनासदर अस्पताल अरवल में रोगियों के साथ दुर्वाब्यहार किया जाता: उमेश पासवान अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा इकाई जहानाबाद के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रमप्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आज कुरथाबंद सफल रहा, बिजली उपभोक्ता संघ कुर्थाप्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरही
बाँकाबिहारराज्य

जमुई के लोकप्रिय सांसद अरुण भारती कांवरियों की सेवा करने पहुंचे कांवरिया बांका के जिलेबिया सेवा कैंप

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 
  • MLC के पूर्व प्रत्याशी गुड्डू यादव रहे मौजूद।
  • युवा सेवा सिकंदरा द्वारा संचालित निःशुल्क सेवा शिविर का हर साल होता है आयोजन।

बांका जिला अंतर्गत जिलेबिया मोड़ झरना के पास पूरे श्रावण मास के लिए कांवरियों की सेवा भाव से लगाया जाता है शिविर।

 इस सेवा शिविर में आज कांवरियों की सेवा करने के लिए जमुई लोकसभा के सांसदअरुण_भारती आकर कांवरियों की सेवा की एवं शिविर में विराजमान बाबा भोलेनाथ का संध्या आरती किए।

इस मौके पर जमुई जिला के जिला परिषद प्रतिनिधि व पूर्व बिहार विधान परिषद उम्मीदवार गुड्डू यादव माननीय सांसद अरुण भारती के साथ मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्ष भी लगाए।

इस शिविर के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू जी के द्वारा माननीय सांसद को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किए ।

सांसद अरुण भारती ने कहा की यह अंतरराष्ट्रीय कावर यात्रा जो वर्षों से चला रहा है आज इस शिविर के माध्यम से बाबा भोलेनाथ के भक्त का सेवा करने का मुझे मौका मिला। लगा कि मैं आज साक्षात भोलेनाथ की सेवा कर रहा हूं ।

मैं सिकंदरा प्रखंड वासियों एवम नौजवान कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं और बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।

सिकंदरा के समाज सेवी सह जिला परिषद् जमुई अध्यक्ष प्रतिनिधि, पूर्व विधान परिषद् के प्रत्याशी गुड्डू यादव ने सांसद का पुरजोर स्वागत करते हुए उन्हें आने पर धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोजपा के, सुभाष पासवान, संजय मंडल, प्रसादी पासवान, आयुष बांका, जीवन सिंह, रवि शंकर पासवान, गुंजन सिंह समेत गुड्डू यादव के दर्जनों कार्यकर्ता एवम लोजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also
Close