Saturday 18/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
16 विं वाहिनी एस एस बी के द्वारा पशु हैल्थ शिविर का आयोजनएनसीपी के कार्यकर्ता सम्मेलन दिनारा विधानसभा के दावत में होगी कल प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आशुतोष सिंह ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनदिव्यांग जनों के बीच किया गया कंबल वितरणअरवल जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रथ का रवानाझोला छाप चिकत्सक ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन जच्चा बच्चा दोनो की गई जानSBAN कॉलेज डरहेटा लारी कॉलेज का लुटेरा, भ्रष्ट घमंडी प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद हुए निलंबित, महाविद्यालय को मिली आजादीएसटीएफ एवं रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 करोड़ की लॉटरी किया बरामदगिधा पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते कमलेश सिंहडिप्टी कमिश्नर की जांच में हुआ खुलासा अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी मंडल वाराणसी सुभाष चंद्र यादव का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
पटनाबिहारराज्य

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाए कदम, कई ट्रेनों का कई स्टेशनों पर हुआ ठहराव

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

CPRO ने बताया कि… यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बंशीपुर, मननपुर, भलूई, बड़हिया, महेशलेटा हाल्ट, बसुआचक हाल्ट, कुन्दर हाल्ट एवं शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर स्टेशन/हाल्ट पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. बंशीपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस 18.31/18.33 बजे तथा गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस 08.51/08.53 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

2. मननपुर स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21.05/21.07 बजे तथा गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 17.00/17.02 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

3. भलूई स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 08.15/08.17 बजे तथा गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 17.08/17.10 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे तथा दिनांक 28.08.2024 से गाड़ी सं. 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. बड़हिया स्टेशन पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 21.09/21.11 बजे तथा दिनांक 29.08.2024 से गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस 06.49/06.51 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. शहीद जितेन्द्र हाल्ट गोपालपुर पर दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 03573 जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर 12.54/12.55 बजे तथा गाड़ी सं. 03574 किउल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 15.17/15.18 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

7. दिनांक 27.08.2024 से गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर महेश लेटा हाल्ट पर 18.47/18.48 बजे, बासूआचक हाल्ट पर 19.06/19.07 बजे तथा कुनदर हाल्ट पर 19.19/19.20 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

Check Also
Close