उत्तर प्रदेशछात्रटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
चंदौली – चकिया गांधी पार्क के पास मुहर्रम चालीसवा का त्यौहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया
चंदौली – चकिया स्थानीय थाना क्षेत्र के चकिया नगर में मुहर्रम चालीसवा का त्यौहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया गली मोहल्लों से होते हुए मुहर्रम का जुलूस गांधी पार्क तिराहे पर पहुंचा उसके बाद नौजवान बच्चे या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते रहे बता दे की गांव और चकिया नगर के सैंकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।इस बीच सुरक्षा की दृष्टि चकिया थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।