[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशराज्य

नौगढ़ पुलिस ने 7 मवेशियों संघ मय पिकअप अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

चंदौली नौगढ़ संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

नौगढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जयमोहनी पोस्ता के पास से गोवंश को पिकअप वाहन से वध हेतु बिहार ले जाते समय 7 राशि गोवंश व एक अदद चापड़ को किया गया।

बरामद व 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण /निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री कृपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही।

अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 14.09.2024 को थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के द्वारा जय़मोहनी पोस्ता से समय 04.10 बजे 07 राशि गोवंश को क्रूरता पूर्वक पिकअप में लादकर वध हेतु बिहार ले जाते समय किया गया।

एक अदद चापड़ के साथ बरामद किया गया व 2 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

पजीकृंत अपराधिक इतिहास – 

 मु0अ0सं0 91/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 दवन कुमार यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव नि0 ग्राम सिरसी थाना चैनपुर जनपद भभुआ विहार उम्र 21 वर्ष वाहन स्वामी नागेन्द्र खरवार पुत्र सुखलाल खरवार निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र 31 वर्ष

Check Also
Close