Friday 07/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
सूर्यपुरा में हृदया हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली। सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन 121 सीटों के लिए हो रहा है वोटिंगबजरंग वाहिनी जिला प्रमुख बने नितेश सिंह यादवचंदौली में बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग सेंटर चलाने पर लगेगा जुर्माना, संचालकों के लिए जारी हुई गाइडलाइनDDU रेलवे स्टेशन पर RPF-GRP की चेकिंग, एक बार फिर से 16 लाख रुपये कैश बरामदयह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है, आज लखनऊ वाले तीन बंदर को याद कर रहे हैं: अखिलेश यादवएनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा: अमित शाहआदित्य नारायण इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अभिषेक यादव, सेमेस्टर परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह का पर्दाफाशनिर्दलीय प्रत्याशी संजय प्रसाद को आशीर्वाद यात्रा में जन सैलाबों ने किया फुलों की बारिशमतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैरगनिया में साइकिल रैली का किया गया आयोजन
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चकिया कोतवाल को अच्छे कार्यों को देख कर चंदौली क्षेत्र में माहौल का प्रशंसा बना हुआ है

चंदौली जिले के चकिया कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर चंदौली चकिया क्षेत्र में लगातार अतुल कुमार प्रजापति का नाम प्रशंसा में

चंदौली जिले के चकिया कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर आम जनमानस एवं ग्रामीणों में अतुल कुमार प्रजापति का जोर-जोर से प्रशंसा बता दें कि (SHO) अतुल कुमार प्रजापति निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में निरंतर सतर्क एवं भ्रमण सील रहकर पूरी निष्ठा से कार्यवाही करने के फलस्वरूप चकिया क्षेत्रों में कभी भी धरना या विरोध प्रदर्शन हिंसा की घटनाएं नहीं घटित हुई । इसके फल स्वरुप चकिया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति को अपने कार्यों में निष्ठा व क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए निरंतर प्रयासरत होने पर इनका कार्य अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा जिसके लिए चकिया क्षेत्रों में प्रशंसा की जाती है।

(SHO) अतुल कुमार प्रजापति प्रभारी निरीक्षक जैसा कोई नहीं…. चकिया कोतवाली बना सबसे टॉप लेवल पर सब तीरथ बार-बार अतुल कुमार प्रजापति एक बार… बोलो एक बार अतुल कुमार प्रजापति जय हो…

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादवकी रिपोर्ट

 

 

Check Also
Close