Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चकिया कोतवाल को अच्छे कार्यों को देख कर चंदौली क्षेत्र में माहौल का प्रशंसा बना हुआ है

चंदौली जिले के चकिया कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर चंदौली चकिया क्षेत्र में लगातार अतुल कुमार प्रजापति का नाम प्रशंसा में

चंदौली जिले के चकिया कोतवाल को उत्कृष्ट कार्यों में तत्परता दिखाने तथा क्राइम पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयासों में सफल रहने पर आम जनमानस एवं ग्रामीणों में अतुल कुमार प्रजापति का जोर-जोर से प्रशंसा बता दें कि (SHO) अतुल कुमार प्रजापति निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में निरंतर सतर्क एवं भ्रमण सील रहकर पूरी निष्ठा से कार्यवाही करने के फलस्वरूप चकिया क्षेत्रों में कभी भी धरना या विरोध प्रदर्शन हिंसा की घटनाएं नहीं घटित हुई । इसके फल स्वरुप चकिया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति को अपने कार्यों में निष्ठा व क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए निरंतर प्रयासरत होने पर इनका कार्य अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा जिसके लिए चकिया क्षेत्रों में प्रशंसा की जाती है।

(SHO) अतुल कुमार प्रजापति प्रभारी निरीक्षक जैसा कोई नहीं…. चकिया कोतवाली बना सबसे टॉप लेवल पर सब तीरथ बार-बार अतुल कुमार प्रजापति एक बार… बोलो एक बार अतुल कुमार प्रजापति जय हो…

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादवकी रिपोर्ट

 

 

Check Also
Close